पटना. बिहार में राजनीति हलचल के बीच नई सरकार बनने के संकेत मिलने लगे हैं. सूत्रों से खबर है कि इसकी तैयारियों को लेकर राजभवन में भी सक्रियता दिख रही है. वहीं, राजद खेमा भी इसको लेकर सक्रिय हो गया है. सूत्रों से बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है.
बता दें कि राजद की आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. राजद विधायक दल की बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी के आवास 5 देशरत्न मार्ग में होगी. बताया जा रहा है कि यहां तेजस्वी यादव सभी विधायकों के साथ रणनीति बनाएंगे. बिहार की बदलती सियासत के बीच तेजस्वी की महत्त्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है. खबर यह भी है कि आज दिन में 1 बजे आरजेडी विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं.
नीतीश कुमार की जदयू के गठबंधन तोड़ने की हालात में आरजेडी बिहार में सबसे बड़ा दल होने के नाते आरजेडी राजभवन जा कर सरकार बनाने का दावा कर सकती है. अगर उनको राजभवन में जाने की अनुमति नहीं मिली तो तेजस्वी यादव राजभवन के बाहर अपने विधायकों के साथ धरना पर बैठ सकते है.
