दिल्ली 20-08-2025 : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जनता के भीतर एक आग भड़क चुकी है, जिसे अब रोका नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि बिहार का चार साल का बच्चा भी ‘वोट चोर, वोट चोर’ के नारे लगा रहा है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता का जनादेश छीना और अब उनकी नज़र बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के चुनावों पर है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि यह जनआक्रोश अब धीरे-धीरे तूफान का रूप ले रहा है और देश की जनता इस अन्याय और लोकतंत्र की चोरी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि वे बिहार की इस सच्चाई को अपनी आँखों से देखें क्योंकि यह आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है।