आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. संभावना है कि शाम तक चुनावी नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे. बीते 16 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग हुई थी. राज्य में लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ था. त्रिपुरा के 60 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और आईपीएफटी, टिपरा मोथा (टीएमपी), लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी ने अपने–अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि यहां लेफ्ट और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
अधिकांश एग्जिट पोल में त्रिपुरा में फिर से भाजपा की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को शाम 4 बजे तक 81.1 फीसदी मतदान हुआ था. कुल 259 उम्मीद वारों ने इस बार चुनाव लड़ा है. 3,337 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. इन मतदान केंद्रों में से 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई थी.