HomeIndiaदयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के बैच 2017-18 के विद्यार्थियों ने लगाया तीसरा सालाना...

दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के बैच 2017-18 के विद्यार्थियों ने लगाया तीसरा सालाना सावन लंगर।

जालंधर:- पीपलेश्वर महादेव मन्दिर,कबीर नगर में सावन मास के उपल्क्ष में तीसरे सालाना लंगर का आयोजन किया गया।
यह लंगर दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के बैच 2017-18 के छात्रों द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ गगन शर्मा , डॉ प्रियंका भारद्वाज, डॉ मोनिका भी उपस्थित हुए।
सावन मास के इस लंगर का आयोजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। डॉ साहिल मेहरा और डॉ अमोघ ने बताया कि छात्रों द्वारा पिछले तीन सालों से निरंतर सावन मास के समय के दौरान यहां लंगर का आयोजन सभी मित्रों के प्रयास एवम् योगदान से संभव हो पा रहा है।
भगवान का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहा तो आने वाले सालों में भी इस बैच 2017 के द्वारा लंगर की पुण्य सेवा चलती रहेगी। मंदिर कमेटी के सदस्य श्री रमेश लाल एवम् हीरा लाल भी इस मौके पर शामिल हुए।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here