नई दिल्ली.गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ करेगी. ईडी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया था. केजरीवाल को दो नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.
यह पहली बार है जब केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है. अप्रैल में इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पूछताछ की थी. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम बतौर आरोपी नहीं था, लेकिन चार्जशीट में उनके नाम का ज़िक्र है. जांच एजेंसी के आरोपों के मुताबिक़ मामले के आरोपी और इंडो स्पिरिट के मालिक समीर महेंद्रू ने बताया था कि विजय नायर ने फ़ेसटाइम के ज़रिए उनकी बातचीत सीएम केजरीवाल से करवाई थी. उस दौरान केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा था कि नायर उनका बच्चा है और वो उस पर भरोसा कर सकते हैं.
इसके अलावा तत्कालीन आबकारी मंत्री और आरोपी मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने जाँच एजेंसी को बताया था कि मार्च 2021 में उन्हें सिसोदिया ने केजरीवाल के घर पर बुलाया था. वहीं पर नई शराब नीति में होलसेल कारोबार निजी शराब कारोबारियों को दिये जाने और कारोबारियों के प्रॉफिट मार्जिन को 12 फ़ीसदी किए जाने की जानकारी मिली थी. इससे पहले इस पर कभी चर्चा नहीं हुई थी और इसी के आधार पर ड्राफ़्ट तैयार करने को कहा गया था.