नव केसरी ब्यूरो :- विश्व हिंदू परिषद और डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओ ने आज जम्मू में रियासी में कल यात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू परिषद और डोगरा फ्रंट ने इस बात पर चिंता जताई कि जब सारे देश में हाई अलर्ट था तो रियासी में कैसे आतंकवादियों ने यात्री बस पर हमला कैसे कर दिया।
इस मौके पर पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया और सरकार से मांग की गई की पाकिस्तान पर एक बार बालाकोट जैसा ऑपरेशन करने की जरूरत है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रधान, राजेश गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि सरकार को आनेवाली अमरनाथ यात्रा और बूढ़ा अमरनाथ यात्रा जल्दी शुरू होने वाली है और अगर ऐसे आतंवादी हमले न हो तो सरकार को सारे इलाको में combing operation करना चाहिए जिससे दुबारा आतंकवादी ऐसी हरकत न कर सके।