HomePolitics"लुधियाना में सरकारी कोठी विवाद: सीएम मान और रवनीत बिट्टू के बीच...

“लुधियाना में सरकारी कोठी विवाद: सीएम मान और रवनीत बिट्टू के बीच टकराव”

लुधियाना (ब्यूरो):- नगर निगम द्वारा लुधियाना से भाजपा के उम्मीदवार रवनीत बिट्टू के सरकारी कोठी को खाली करवाने को लेकर चल रहे विवाद में मुख्यमंत्री भगवंत मान की एंट्री हो गई है। इस विवाद के मध्य सी.एम. मान ने बिट्टू द्वारा भाजपा के ऑफिस में रहने को ड्रामेबाजी करार दे दिया है। मान ने कहा कि बिट्टू किसी अलॉटमेंट के बिना कई सालों से सरकारी कोठी में रह रहे थे और अब यह बात सामने आई है, तो पहले 1.83 करोड़ का किराया वसूलने के बाद ही बिट्टू को नामांकन दाखिल करने के लिए एन.ओ.सी. जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बिट्टू भाजपा के ऑफिस में जमीन पर गद्दा बिछाकर सोने की वीडियो बना रहे हैं, जबकि फुटपाथ पर इतनी बड़ी संख्या में लोग सोते हैं, तो यह ड्रामेबाजी करने की क्या जरूरत है।

सी.एम. के इस बयान के बाद बिट्टू ने कहा कि सी.एम. मान फुटपाथ पर सोने वाले लोगों का नाम ले कर मजाक बना रहे हैं, क्या वो इंसान नहीं है, जबकि इन लोगों को छत्त देने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और सरकार की है। बिट्टू ने सी.एम. को यहां तक कह दिया है कि जब वह उन्हें घर से बाहर निकलेंगे तो देखेंगे कि मान कहां रात गुजारते हैं।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here