चंडीगढ़:- पंजाब के बठिंडा देहात से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन को पुलिस ने घूस लेने के एक मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया. उन्हें राजपुरा से गिरफ्तार किया गया. बाद में विजिलेंस टीम आपविधायक को लेकर बठिंडा चली गई. विधायक के पीए रेशम गर्ग से पूछताछ और ऑडियो की पुष्टि के बादआप नेता की गिरफ्तारी हुई है. कुछ ही देर में विधायक अमित रतन को विजीलेंस की टीम कोर्ट में पेश कररिमांड मांगेगी.