HomePoliticsपटियाला में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटियाला में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2024: पंजाब के पटियाला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र किया और कहा कि अगर उस वक्त मोदी होते तो मैं उनसे करतारपुर साहिब छीन लेता और उसके बाद ही सैनिकों को रिहा करता. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस ही है जिसने सत्ता के लिए देश को बांटा और ऐसा बांटा कि हमें करतारपुर साहिब के दर्शन दूरबीन से करने पड़े. सभी को लगा कि यह उनका अपमान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश का युद्ध हुआ था, तब पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था, 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक हमारे कब्जे में थे. हमारे हाथ में हुकुम का डेक था। अगर उस समय मोदी होते तो मैं करतारपुर साहिब उनसे छीन लेता और सैनिकों को तभी रिहा कर देता. वह ऐसा नहीं कर सका, लेकिन मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा की। आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर आपके सामने है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘दिखावे के लिए यहां पंजाब में दिल्ली की बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगों की जिम्मेदार पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है. लेकिन, सच तो यह है कि पंजा और झाड़ू दो पहलू हैं, लेकिन दुकान एक ही है। यहां लोग चाहे कुछ भी बयान दें, दिल्ली में तो एक-दूसरे को कंधे पर बिठाकर नाच रहे हैं। इसलिए मैं पंजाब के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इनसे सावधान रहें।’ उन्होंने अन्ना हजारे को भी धोखा दिया, जिन्हें वे अपना गुरु मानते थे। वह दिन में 10 बार झूठ बोल सकता है। ऐसे लोग न तो पंजाब का भला कर सकते हैं और न ही आपके बच्चों के भविष्य के लिए कुछ कर सकते हैं।

 

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here