दानापुर (पटना) 6 मई (पीबीएनएस): राजद नेता तेज प्रताप यादव ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी है। पूर्व मंत्री बिहार सरकार तेज प्रताप यादव बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे। दानापुर में रविवार को बेली रोड स्थित लालू यादव के खटाल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद सह पाटलिपुत्र की राजद प्रत्यासी मीसा भारती, पूर्व मंत्री बिहार सरकार तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री सह दानापुर के पूर्व विधायक रामानंद यादव मौजूद रहे। वहीं, तेज प्रताप ने कहा “हमारी जीत पक्की है. जिस तरह से गर्मी में भी लोगों का हुजूम एकत्रित हो रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. हमारी बहुत बड़ी जीत होगी. इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनना तय है. यह हम भविष्यवाणी करते हैं।”