जालंधर ( पवन):-दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर का दौरा करने जा रहे हैं।आज जालंधर के साईंदास स्कूल में आम आदमी पार्टी की रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें सीएम मान व दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल विशेष रूप से भाग लेंगे।रैली के चलते उस तरफ के सभी रूट बंद रहेंगे। अतः जिन लोगों को पटेल चौक, माई हीरा गेट, अड्डाहोशियारपुर चौक की तरफ जाना है तो वे अपना रूट बदल लें क्योंकि रैली के चलते इन रूटों को बंद कर दीया जाए गा ।
