HomeStatesPunjabजालंधर के थाने -1 के (s h o) नवदीप सिंह, के मुंशी...

जालंधर के थाने -1 के (s h o) नवदीप सिंह, के मुंशी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज.

जालंधर :- थाना डिवीजन नंबर 1 में टॉर्चर और अपमानित किए जाने के बाद ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नदीप ने गोइंदवाल साहिब में पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी। शनिवार देर रात जश्नदीप की डेड बॉडी मिल गई है और उसकी पहचान भी हो गई है। परिवार की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 1 के तत्कालीन प्रभारी नवदीप सिंह, महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर • और मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए आईपीसी की धारा 306 और थाने में धमकाने के लिए धारा 506 और पुलिस रु 34 के तहत केस दर्ज किया है। इन तीनों ने ही थाने में मानवजीत के साथ मारपीट की थी और उसकी पगड़ी तक उतार दी थी। हालांकि परिवार की मांग थी कि SHO नवदीप सिंह के ऊपर पगड़ी की बेअदबी करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 295 में भी केस दर्ज किया जाए।

IMG 7970IMG 7971IMG 7972IMG 7977

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here