HomeStatesPunjabजालंधर में रेलवे द्वारा इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया गया।

जालंधर में रेलवे द्वारा इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया गया।

2BA946CD A9EB 4E36 B2F5 E4762012FC8Dजालंधर(अभी भास्कर):-आज दिनांक 04.03.23 को मंडल रेल प्रबंधक के आदेश के अनुसार डिविशनल इंजिनीरिंग ट्रेनिंग स्कूल में इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया गया जिसमे वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वेता सवरवाल मुख्य अतिथि के रूप में भाग ली। आज के कार्यक्रम में जालंधर के आसपास के स्टेशन पर कार्य करने वाले महिला कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में पेंटिंग, निबंध लेखन और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर सवरवाल ने रेलवे में महिलाओं को सशक्त करने की बात की और महिलाओं को आने वाले समस्या के बारे में चर्चा किया। आयोजन वेलफेयर निरीक्षक की टीम ने किया जिसमें सुखवीर सिंह, राकेश कुमार विकेश कालिया और ओबीसी के मंडल सचिव ब्रजेश कुमार ने भाग लिया।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here