जालंधर(अभी):-वार्ड नंबर 57 किशनपुरा क्षेत्र में प्रदेश भाजयुमो सचिव प्रशांत गभीर की अध्यक्षता में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य तौर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी डॉ महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश प्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री राजेश बागा जी प्रदेश भाजपा के सचिव राजेश हनी जी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अरूनेश शकर जी पर मुख्य तौर पर उपस्थित हुए इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए अश्विनी शर्मा जी ने कहा की कांग्रेस ने जो कार्य पिछले 50 साल में सत्ता में रहकर नहीं किए जो नरेंद्र भाई मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में पूरे हुए अश्विनी शर्मा जी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को रैली में जनता तक पहुंचाया इस मौके पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री राजेश बग्गा जी ने बोलते हुए कहा कि 10 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी इंद्रपाल सिंह अटवाल को वोट डालकर नरेंद्र भाई मोदी को मजबूत बनाएं ताकि जो कार्य पिछले 20 साल से जालंधर शहर में रुके हुए हैं उन कार्यों को पूरा किया जाए इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सचिव राजेश हनी ने कहा की पिछले 1 साल से यह सरकार अपने मंत्री या विधायकों की शादियां करवाने में व्यस्त है और जनता का बुरा हाल है और यह लोकसभा का चुनाव लोगों के लिए एवं जालंधर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अवसर पर सर पर प्रदेश भाजयुमो सचिव प्रशांत गंभीर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अगर कोई भी सरकार देश का भला कर सकती है और देश को मजबूत कर सकती है वह केवल नरेंद्र भाई मोदी की सरकार है और प्रशांत गंभीर ने क्षेत्रवासियों को भाजपा के हक में वोट डालने की अपील की. इस अवसर पर जिला भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य राकेश गुप्ता जी ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं पंजाब प्रदेश भाजपा की सारी लीडरशिप का धन्यवाद किया इस अवसर पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष पंकज जुल्का, अमरजीत सिंह अमरी भगवंत प्रभाकर भाजपा मंडल 3 के अध्यक्ष गुरप्रीत विक्की श्यामशर्मा, राकेश गुप्ता बाल किशन बाली महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीनू शर्मा एसी मोर्चा के अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल उपाध्यक्ष,रजनी गुप्ता, क्षमा चौहान, अनु शर्मा, किशन लाल शर्मा, पुरुषोत्तम नैयर , डॉ विनित शर्मा,डा.पवन विशिष्ट, महिन्द्र पाल मिनदी, पंकज खन्ना, बोवी तोमर, रमेश सोनी, गगन बाली,हीरोसबरवाल, पुनीत सोढ़ी, दिनेश खन्ना, कनू सरबरवाल, सुमित अग्रवाल, राकेश चड्डा,मुकेश भोला,जसविंदर सिंह, प्रेम कुमार गोपी, परविन्द्र मल्होत्रा, शिवम् मल्होत्रा, जगमोहन लाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
प्रशांत गंभीर की अध्यक्षता में किशनपुरा में हुई एक विशाल जनसभा!

