बटला:-गांव धारीवाल कलां में ट्यूबल में डूबने से 2 वर्षीय बच्चे अगमजोत सिंह की मौत का दुखद समाचार प्रकाश में आया. मृतिक अगमजोत सिंह का जन्म उनकी बहन अस्मित कौर के 9 साल बाद हुआ था। वह खेलते-खेलते घर से बाहर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद जब वह घर के अंदर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वे ट्यूबवेल मोटर के ऊपर पहुंचे तो पाया कि बच्चा पानी में डूबा हुआ है।
