HomeStatesPunjabमां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक मां बगलामुखी दिव्य...

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में करवाया श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक मां बगलामुखी दिव्य हवन यज्ञ.

221025da 206b 488f 9178 6f4188bd96b3🔥जालंधर (सोनू छाबड़ा):-: मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थितगुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखीहवन यज्ञ करवाया गया।  सबसे पहले ब्राह्मणों   ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मांबगलामुखी जी के निमति माला जाप कर मुख्य यजमान लवली रल्हन से पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ मेंआहुतियां डलवाईं इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने कहा कि  परमात्मा को भिन्नभिन्न नामों से पुकारे जाने के बावजूद परमात्मा एक ही है। ईश्वर निराकार है, सभी जगहसमान रूप से विद्यमान है, स्थिर है, एक रस है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति ईश्वर के निराकार रूप को जानलेता है, तभी वह ईश्वर को एक मान पाता है और जब एक मान लेते हैं तो स्वत: ही एक हो जाने वाला भावजीवन में घटित हो जाता है। परमात्मा के निराकार रूप की पहचान कर लेना पहली सीढी मात्र ही है। यहां सेभक्ति की यात्रा का आरंभ होता है। ईश्वर संपूर्ण प्रकृति में इस प्रकार समाया हुआ है जैसे कि पत्थर में अग्नियह दिखाई नहीं देती है। लेकिन, सद्गुरू द्वारा जब व्यक्ति को ईश्वर की अनुभूति हो जाती है तो वह हर इंसान मेंपरमात्मा के दर्शन करने लगता है। सभी के प्रति हृदय में प्रेम जागृत हो जाता है और जीवन में समभाव कासमावेश जाता है।  नवजीत भारद्वाज ने मां बगलामुखी जयंती महोत्सव पर सभी सेवादारों, न्युज कवरेज केलिए समाचार पत्रों एवं वैब पोर्टल को धन्यवाद एवं बधाई दी वा मां बगलामुखी जी जी से ऐसे ही असीम कृपादृष्टि की कामना की।                          इस अवसर पर श्री कंठ जज, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर,पंकजउपाध्याय,एडवोकेट राज कुमार, गोपाल मालपानी, विवेक शर्मा,नीरज, समीर चोपडा, रिंकू सैनी, अमित, रमाकांत शर्मा, रोहित बहल, बावा जोशी, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश चौधरी,अभिलक्षय चुघ,अशोक शर्मा, गुलशन शर्मा, संजीव, राजेश महाजन, प्रदीप,गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विनोदखन्ना,  राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, पंकज, डॉ मुकेश,मानवशर्मा,दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भीआयोजन किया गया।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here