HomeStatesPunjabअमृतसर के आरपीओ अभिषेक, संभालेंगे जालंधर का पासपोर्ट कार्यालय,

अमृतसर के आरपीओ अभिषेक, संभालेंगे जालंधर का पासपोर्ट कार्यालय,

जालंधर:-सीबीआई द्वारा शुक्रवार को रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अनूप सिंह, एपीओ हरिओम और संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने की घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। वहां पेंडिंग तमाम फाइलों का ब्यौरा मंगवाया गया है। अमृतसर के आरपीओ अभिषेक को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

नई नियुक्ति होने तक अभिषेक शर्मा ही जालंधर का सारा कार्यभार संभालेंगे। हर हफ्ते वह कुछ दिन जालंधर और कुछ दिन अमृतसर में बैठेंगे। सीबीआई ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के साथ-साथ अनूप सिंह के घर पर भी दबिश दी थी। अनूप सिंह के घर पर सीबीआई ने दबिश देकर करीब तीन बैग भरकर दस्तावेज बरामद किए हैं, जो लोगों के पासपोर्ट से जुड़े हैं। सीबीआई सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है।

आरपीओ अनूप सिंह ने जितनी फाइलों को क्लीयरेंस दी थी, उनकी भी जांच की जा रही है। हर फाइल को बारीकी से जांचा जा रहा है साथ ही 20 लाख रुपये किन-किन लोगों से किस काम वास्ते लिए गए थे, उसकी तहकीकात शुरू कर दी गई है।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here