अजनाला कांड के बाद यह अटकलें शुरू हो गई थी कि जी 20 सम्मेलन को रद्द किया जा सकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से खुद अमृतसर में उन स्थानों का दौरा किया गया था जहां जी 20 सम्मेलन होने हैं। जिसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पंजाब में सुरक्षा के लिए पचास कंपनियों की मांग की थी।
पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था सही तरीके से चले इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। लुधियाना कमिश्नरेट में भी पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां पहुंची है। जो शहर के हर थाने में बांट कर मुलाजिम तैनात किए गए है। अब हर नाके पर पंजाब पुलिस के मुलाजिमों के साथ साथ पैरामिल्ट्री फोर्स के मुलाजिम भी तैनात है। सीनियर पुलिस अधिकारी फोर्स के मुलाजिमों के साथ मिल समय समय पर फ्लैग मार्च भी निकाल रहे हैं ताकि शहर की कानून व्यवस्था बनी रहे। अगले हफ्ते अमृतसर में जी 20 सम्मेलन है जिसमें कई देशों के प्रमुख पहुंच रहे हैं। इसी कारण केंद्र सरकार किसी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। जिसके चलते पंजाब पुलिस के साथ–साथ पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनिया तैनात की गई हैं।