HomeStatesPunjabजालंधर के जैमल नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता...

जालंधर के जैमल नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के महासचिव राजेश बागा, अरुनेशवर शकर , के.डी.भडारी, प्रशांत गंभीर मनदीप कौर अटवाल व अन्य.

c47b1e5c 8903 429e aa4c 0091867876bfजालंधर(अभी भास्कर):-वार्ड नंबर 58 के जैमल नगर में प्रशांत कबीर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा के चुनाव हेतु इन्द्र इकबाल सिंह अटवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए नौजवानों महिलाओं और बुजुर्गों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर प्रशांत गंभीर ने बोलते हुए कहा देश के नौजवान नरेंद्र भाई मोदी के कार्य से बहुत प्रभावित हैं एवम् जालंधर के लोकसभा चुनाव में इंद्र इकबाल सिंह अटवाल की जीत तय है इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव राजेश बागा जी बोलते हुए कहां कि पिछले 25 सालों से जालंधर के सब विकास कार्य रुके हुए हैं इन सभी कार्यों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के नेतृत्व में पूरे किए जाएंगे और जालंधर शहर का चौमुखी विकास होगा इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह अटवाल की धर्मपत्नी ने लोगों को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की इस अवसर पर सनी कुमार द्वारा सभी नौजवानों का धन्यवाद किया गया. इस अवसर पर के.डी,भंडारी, अरुनेशवर शाकर किशन लाल शर्मा, सनी कुमार, गुरप्रीत विक्की, शाम शर्मा, नरेश दिवान, परवीन सेठ, सुखदेव सोनू, अश्वनी गोल्डी,आशु लुथरा, सतीश समी, रजनीश पंडित, नवीन भला, नरेश भला, सोनू कलेर, अभी गोस्वामी, संदीप भला, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here