
जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। जालंधर लोकसभाउपचुनाव को लेकर पंजाब में सरगर्मियां तेज होती जा रही है। भाजपा ने पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंहअटवाल को मैदान में उतारा है।
इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर से जोरो–शोरों से भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह काप्रचार किया। इसी लड़ी में भाजयुमो जिला सचिव भुवन मल्होत्रा ने कहा कि पंजाब में लोगों को विकास केलिए बदलाव लाने की जरूरत है, जिसे जालंधर की जनता उपचुनावों में भाजपा को विजयी बनाकर सचसाबित करेगी। उन्होंने कहा कि इंदर इकबाल सिंह पूर्व विधायक को मौका देकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वे बाखुबी निभाएंगे और चुनाव में विजयी रहेंगे। जिक्रयोग है कि भाजयुमो जिला सचिव भुवन मल्होत्राअपने समर्थकों के साथ अपने वार्ड और मोहल्लों में बढ़चढ़ कर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। साथ हैं मण्डलप्रधान आशीष सहगल ,दिनेश खन्ना , दीपाली मुकुल कालीया और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
