HomeStatesPunjabनार्थ हल्के में भुवन मल्होत्रा कर रहे इन्द्र इकबाल सिंह के हक़...

नार्थ हल्के में भुवन मल्होत्रा कर रहे इन्द्र इकबाल सिंह के हक़ में प्रचार !

d528f0bc c37c 4f2a b07b 9500f152a56fजालंधर(कृतिका शारदा):-: जालंधर नॉर्थ के अन्तर्गत मोहल्ला सहग़ला, मोहल्ला पुरिया, मोहल्ला मोदिया, मोहल्ला थापड़ा और खिंगरा गेट में टीम के साथ महा संपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान लोगों मेंप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच के साथ चलने का विश्वास मिला और भाजपा को समर्थन देने काआश्वासन दिया

जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। जालंधर लोकसभाउपचुनाव को लेकर पंजाब में सरगर्मियां तेज होती जा रही है। भाजपा ने पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंहअटवाल को मैदान में उतारा है।

इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर से जोरोशोरों से भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह काप्रचार किया। इसी लड़ी में भाजयुमो जिला सचिव भुवन मल्होत्रा ने कहा कि पंजाब में लोगों को विकास केलिए बदलाव लाने की जरूरत है, जिसे जालंधर की जनता उपचुनावों में भाजपा को विजयी बनाकर सचसाबित करेगी। उन्होंने कहा कि इंदर इकबाल सिंह पूर्व विधायक को मौका देकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वे बाखुबी निभाएंगे और चुनाव में विजयी रहेंगे। जिक्रयोग है कि भाजयुमो जिला सचिव भुवन मल्होत्राअपने समर्थकों के साथ अपने वार्ड और मोहल्लों में बढ़चढ़ कर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। साथ हैं मण्डलप्रधान आशीष सहगल ,दिनेश खन्ना , दीपाली मुकुल कालीया और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here