जालंधर(कृतिका शारदा):-हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब प्रधान कवरवीर सिंह टोहरा, भाजयुमोपंजाब के महामंत्री अब्बास शकीर ने जालंधर के रमाडा होटल में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओंसे मुलाकात की ओर उन्हें पार्टी के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया। इस दौरान कर्मवीर सिंहटोहरा ने कहा कि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है, जिसकीशुरूआत जालंधर के चुनावों से होगी। इसलिए हमें जमीनी स्तर तक पहुंच करके पार्टी का प्रचार करना होगा।साथ ही उन्होंने कहा कि जालंधर उप–चुनाव में ही आप सरकार को पता चल जाएगा कि लोग उन्हें वोट देकर खुद को ठगा महसूस करने लगे हैं। इस दौरान भाजपा नेता डिम्पी लुभाना और भाजयुमो जिला सचिव भुवनमल्होत्रा ने भी उनसे मुलाकात की और उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकारिणी के आने से जमीनी स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला है, जिसकी इस वक्त जरूरत थी। उन्होंने कहा कि इस बार जालंधर उप–चुनाव में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि भाजयुमो चुनाव प्रचार में जमीनी स्तर तक जी–तोड़ मेहनत कर रही है, जिसका नतीजा चुनाव परिणामों में देखनेको मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि प्रचार के दौरान लोगों की तरफ से भारतीय जनता पार्टी कोप्यार व समर्थन दिया जा रहा है।
