पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का प्रकोप जारी है। गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण पानीपत और अमृतसर समेत अन्य जगह विजिबिलिटी जीरो से 10 मीटर रही। इसका असर फ्लाइट और ट्रेनों पर दिखा। कई ट्रेन 2 से 4 घंटे तक लेट रहीं। बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन नवांशहर (एसबीएस नगर) में रात का पारा शून्य दर्ज किया गया। वहीं, पंजाब में रात का तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे गिर गया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के मुकाबले 1.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार कुछ जिलों में बेहद घना कोहरा पड़ेगा।