HomeStatesPunjabमनीष राजपूत पर FIR दर्ज, फैन भगत सिंह क्लब के मुखी !

मनीष राजपूत पर FIR दर्ज, फैन भगत सिंह क्लब के मुखी !

46612c09 d494 49e4 a8e2 632a6969d379 200e4124 8fd6 4f6d 86a1 ebf20566bf84जालंधर(तुषार शर्मा)जालंधर थाना नंबर 3 के अंतर्गत आते खिंगरा गेट में बीते दिन रुद्र सेना संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार की दुकान पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान हमलावरों द्वारा उनकी दुकान पर जमकर तोडफ़ोड़ की। उन्होंने आरोप लगाया है कि हमलावार उनकी दुकान से कैश व सोने की चेन लूट ले गए। इस मामले को लेकर थाना नंबर 3 पहुंचे दिनेश कुमार ने बताया कि एक छोटा बच्चा मोहल्ले से गुजर रहा था और तेल खत्म होने के कारण उसने एक्टिवा को किक मारनी शुरू कर दी।वह गली के किनारे पर एक्टिवा खड़ी करके किक मार ही रहा था कि वहां पर फैन भगत सिंह क्लब के प्रधान मनीष राजपूत व उसके साथी बच्चे को वहां से जाने को लेकर डराने धमकाने लगे। जिसके बाद बच्चे ने घर जाकर अपने पिता को घटना संबंधी जानकारी दी। दिनेश कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता और वह थाने में शिकायत देने आए तो पीछे से फैन भगत सिंह क्लब के मुखी मनीष राजपूत व उसके साथियों ने तेजधार हथियारों से दिनेश की खिंगरा गेट स्थित दुकान पर जमकर तोडफ़ोड़ की। दिनेश का आरोप है कि हमलावारों ने दुकान के एक कर्मचारी की सोने की चेन और वहां से नगदी छीनकर ले गए। जानकारी मुताबिक दिनेश कुमार की शिकायत पर फैन भगत सिंह क्लब के प्रधान मनीष राजपूत व उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here