HomeStatesPunjabजालंधर में शरारती तत्वों ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूरी की कार का...

जालंधर में शरारती तत्वों ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूरी की कार का तोड़ा शीशा, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर से की दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग.

जालंधर ( अंकित भास्कर )गत रात्रि वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूरी के अर्जुन नगर लाडोवाली रोड़ स्थित घर केबाहर खड़ी उनकी आल्टो कार का कुछ शरारती तत्वो द्वारा शीशा तोड़ दिया गया डिजिटल मीडियाएसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा चेयरमैन प्रदीप वर्मा महासचिव अजित सिंह बुलंद पीआरओ धर्मेंद्र सोंधीउपाध्यक्ष संदीप वर्मा ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि जल्द से जल्द पूरे मामले की जांच कर दोषियों कोगिरफ्तार किया जाये।

इस मौके योगेश सूरी ने बताया कि रविवार रात लगभग 10 बजे उन्होंने कार घर के बाहर खड़ी की थी सुबहजब घर से बाहर निकले तो उनकी कार का शीशा किसी शरारती तत्व द्वारा तोड़ा हुआ था l वही अमन बग्गाऔर योगेश सूरी ने पुलिस कमिश्नर को फोन कर मामले की पूरी सूचना दे दी है

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here