जालंधर (सुखविंदर सुखी):-मंत्री बलकार सिंह अपनी पत्नी और वरिष्ठ नेताओं और नगर निगम केअधिकारियों के साथ जालंधर के विभिन्न हलकों की गलियों में मैदान में चेकिंग करते नजर आए.और कालियाकॉलोनी में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया गया. लोग खुश हैं कि बिजली का बिल भी जीरो आया है।काम भी तेजी से चल रहा है।आने वाले दिनों में नगर निगम चुनाव में मेयर आम आदमी पार्टी से ही होगा।
इस दौरान राजविंदर सिंह थियारा, दिनेश ढल, अमित ढल के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्तामौजूद .
