जालंधर(अभी भास्कर):-पुलिस दल गश्त के सिलसिले में प्रकाश आइसक्रीम के पास मौजूद था ,कि मुखबिर नेसूचना दी कि महेंद्रू मोहल्ला जालंधर निवासी सुभ कुमार का रोहित उर्फ भानु पुत्र जो शराब बेचने का आदी हैऔर सस्ती खरीदता है. ठेके से शराब जो ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचता है जो आज रोहित उर्फ भानु गाजीगुला फूल नीले रंग के बैग में अवैध शराब जालंधर से वर्कशॉप चौक की ओर ला रहा है , तभी पुलिस ने उसेपकड़ा ,केस नंबर 72 दिनांक 05.06.2023 आधा 61-1-14 आबकारी एक्ट थाना डिवीजन नंबर 2 कमिश्नरेट जालंधर में अवैध शराब की 24 बोतल (18000 एमएल) की बिक्री का मामला दर्ज किया .