HomeStatesPunjabश्री राधा गोपाल मंदिर बाजार पंजपीर में बहुत ही धूमधाम से मनाया...

श्री राधा गोपाल मंदिर बाजार पंजपीर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ठाकुर जी का प्रकट उत्सव*

  1. जालंधर:- ( अभी भास्कर)- श्री राधा गोपाल मंदिर बाजार पंजपीर रोड में श्री राधा गोपाल भगवान जी काप्रकट उत्सव बहुत ही श्रद्धा पूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया। जिस दौरान पं.विजय शर्मा द्वारा पूजा अर्चना करकार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया मंदिर के स्थापना दिवस के बारे में सभी संगत को अवगत करवाया। इसमौके बलदेव कपूर, मुकुल, नंदा कपूर रंजना शर्मा द्वारा श्री हरि नाम संकीर्तन करते हुए हमारी करुणामईसरकार श्री बरसाने वाली, तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, नी मैं नचना श्याम दे नाल इत्यादि सुंदर भजन गायनकर सभी संगत को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा जानकारी देते हुए बतायाकि प्रत्येक मंगलवार ठीक रात्रि 7:30 बजे से 8:30 बजे तक श्री हनुमान चालीसा पाठ की श्रृंखला लगातारजारी है जिसमें आप सभी प्रभु भक्त भी परिवार सहित पहुंचकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें अपने जीवन कोपुण्य के भागी बनाएं। इस दौरान मंदिर कमेटी ने इस दिवस के आयोजन पर सहयोग करने वाले सभी सज्जनोंका धन्यवाद भी किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी के सभी सेवक वृंद भी मौजूद थे अंत में मंदिर कमेटीद्वारा आई हुई संगत के लिए भंडारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया।01c06e8a 43ed 443f 9145 6983b164a4a2

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here