HomeStatesPunjabएस ओ ई लाडोवाली रोड, जालंधर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास...

एस ओ ई लाडोवाली रोड, जालंधर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

नव केसरी (जीवन भास्कर):- एस ओ ई लाडोवाली रोड, जालंधर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश कुमार के नेतृत्व में छात्रों और अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। योग दिवस के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योगाभ्यास से हुई, जिसमें विद्यालय के डीपीई श्री इकबाल सिंह, श्री चंद्र शेखर, श्री सुखविंदर कुमार, श्री नरिंदर कुमार, मैडम कविता, मैडम रविदीप समेत अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। प्रधानाचार्य श्री योगेश कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और इससे होने वाले सकारात्मक प्रभावों का लाभ उठाएं। इस अवसर ने विद्यालय परिसर को स्वास्थ्य, ऊर्जा और जागरूकता के वातावरण से भर दिया।

0c68bac7 6ad9 4833 932c 4b292d0ca306

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here