जालंधर (विजयपाल सिंह):- वार्ड नंबर 4 के हरदयाल नगर में पिछले 10 दिन से सीवेरज बंद पड़ा है. इस बाबत क्षेत्रवासियों ने बहुत बार क्षेत्र के पार्षद जागीर सिंह को इस की शिकायत दी. लेकिन पार्षद के दोबारा कोई भी काम न करने क्षेत्रवासियों द्वारा सारा मामला भाजपा के युवा नेता प्रशांत गंभीर ध्यान में लाया जिस पर भाजपा के युवा नेता प्रशांत ने तुरंत जालंधर शहर के नगर निगम के कमिश्नर से बात की क्षेत्र में सीवरेज चालू करने के लिए कहा एवं बताया कि की पंजाब में लगभग पिछले 4 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है और पिछले लगभग 1 साल से इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का पार्षद है. पिछले 4 साल से ना तो क्षेत्र में कोई भी विकास हुआ है और पूरे के पूरे क्षेत्र में सीवेरज भी बंद है और और पिछले 15 दिन से दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि अगर नगर निगम द्वारा कल तक सीवरेज एवं पीने का पानी चालू नहीं किया गया तो वह शुक्रवार को जालंधर नगर निगम के मेयर एवं कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे…
