Weather: पिछले दो सप्ताह से भीषण सर्दी के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर बार पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने से मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ती है। लेकिन इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में अभी बर्फबारी नहीं हुई, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों के मुकाबले मैदानी क्षेत्र में सर्दी कहर ढहा रही है।
मौसम विभाग की संभावना के अनुसार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते बारिश की भी संभावना है, जबकि दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। पिछले दो सप्ताह से आसमां पर धुंध की चादर छाई हुई है।जिस कारण घरेलू कार्य के अलावा धूप नहीं खेलने से सर्दी व जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं।