नव केसरी ब्यूरो :- जालंधर स्थित साईं दास स्कूल की ग्राउंड में ज़ोन स्तरीय टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना को विकसित करना रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सैंट दास स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार की अगुवाई में आयोजन को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सबका DM इकबाल सिंह रंधावा, स्पोर्ट्स विभाग से मोहित शर्मा, डीपीई एसओई इकबाल सिंह, जतिंदर कुमार, प्राजविंदर कौर, रजनी, परमजीत कौर, रघुवीर भाटिया और मलकीत चंद ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। टूर्नामेंट के दौरान छात्रों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल आदि में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन समिति द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया, जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ा। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया और भविष्य में ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।