जालंधर (विजयपाल सिंह):- जालंधर के लाडोवाली रोड स्थित स्कूल ऑफ इमीनेंस की ओर से आज नशे के विरुद्ध एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 200 विद्यार्थियों और वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व स्कूल के प्रिंसिपल श्री योगेश कुमार, एनएसएस प्रोग्राम अफसर श्री सुखविंदर कुमार, श्री इकबाल सिंह और श्री देसराज ने किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “नशे हटाओ – देश बचाओ”, “नशे का त्याग करो – खेलों से प्यार करो” जैसे प्रभावशाली नारे हाथों में लेकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री सुखविंदर कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह समाज और परिवार की जड़ों को भी खोखला करता है। उन्होंने विशेष रूप से छात्रों को चेताया कि नशा उनके भविष्य को बर्बाद कर सकता है। प्रिंसिपल योगेश कुमार ने भी विद्यार्थियों से संवाद करते हुए नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। इस अवसर पर शिक्षिकाएं मैडम ऋतु आर्य, सविता, किरण और मनप्रीत कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। यह रैली विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।