HomeStatesPunjab"शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर: जालंधर वेस्ट में उप-चुनाव, अंगुराल ने हाईकोर्ट...

“शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर: जालंधर वेस्ट में उप-चुनाव, अंगुराल ने हाईकोर्ट जाने की घोषणा की”

नव केसरी ब्यूरो:- जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने उनके इस्तीफा को मंजूर कर लिया है। इस फैसले पर अंगुराल ने फैसले को चुनौती देने की बात कही है, और उन्होंने घोषणा की कि वे कोर्ट में जाएंगे। इस फैसले के खिलाफ, वह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। पहले ही आज सुबह, लगभग 11 बजे, अंगुराल स्पीकर से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं थे, इसलिए अंगुराल को कुछ समय इंतजार करना पड़ा। उन्होंने स्पीकर के सामने अपने पक्ष को रखा। अंगुराल ने कहा, “मैं स्पीकर से मिलने आया था, लेकिन वे विधानसभा में नहीं थे। मैं उनके सेक्रेटरी से मिलकर आया हूं। स्पीकर वर्तमान में दिल्ली में हैं, जिसके कारण उनसे मिल नहीं सके। अब मुझे दोबारा 11 जून को सुबह 11 बजे बुलाया गया है। इस्तीफा वापस लेने का पत्र मैंने सेक्रेटरी के पास जमा कर दिया है, और रसीद ले ली है।”अंगुराल ने और कहा, “मैं चाहता था कि लोकसभा चुनाव के साथ ही उप-चुनाव भी हो, जैसा कि हिमाचल प्रदेश में हुआ। चुनाव से 69 दिन पहले मैंने इस्तीफा दिया, लेकिन अब तक मंजूर नहीं किया गया है। यह उनकी मर्ज़ी थी। इस्तीफा वापस लेना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार था, जिसे मैंने उपयोग किया।”

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here