HomeStatesPunjabतीन घंटे तक टोल प्लाजा मुफ्त,पंजाब में आज कौमी इंसाफ मोर्चा का...

तीन घंटे तक टोल प्लाजा मुफ्त,पंजाब में आज कौमी इंसाफ मोर्चा का प्रदर्शन,

पंजाब:- पंजाब भर के टोल प्लाजा पर शनिवार को तीन घंटे तक कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करेंगे। मोर्चा लंबे समय से जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है। कौमी इंसाफ मोर्चा का कहना है कि सरकार को अपने वादे याद दिलाने की खातिर पंजाब में शनिवार को टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।

बंदी सिखों की रिहाई के लिए कौमी इंसाफ मोर्चा ने आंदोलन तेज करने का एलान कर दिया है। मोर्चा का एलान है कि शनिवार को मोर्चा के कार्यकर्ता पंजाब भर में तीन घंटे प्रत्येक टोल प्लाजा को रोष स्वरूप मुफ्त करेंगे। उधर, बंदी सिखों की रिहाई के मामले को लेकर एसजीपीसी ने भी अलग से बैठक बुला ली है।

एसजीपीसी की बैठक श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेश पर बुलाई गई है। बैठक में एसजीपीसी की ओर से बंदी सिखों की रिहाई के लिए आंदोलन करने व राजोआणा की फांसी की सजा माफ करवाने के लिए राष्ट्रपति के पास दायर दया याचिका के संबंध में फैसला लिया जाएगा।IMG 6198

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here