जालंधर (सोनू छाबड़ा):- मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहरसिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवनयज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मांबगलामुखी जी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान बावा गौरव जोशी से सपरिवार पूजा अर्चनाउपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीतभारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कष्ट और दु:ख मनुष्य को सताते रहते हैं, अज्ञानता के कारणशरीर को कष्ट और मन को दुख होता है। कष्ट उपचार के द्वारा समाप्त हो जाते हैं, परंतु दु:खों को ज्ञान के द्वाराही मिटाया जा सकता है। उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जी ने समझाया है कि जिस वस्तु को मनुष्य उत्तमसमझता है उसी में आपको प्रेम हो जाता है और जिसमें प्रेम हो जाता है, उसी का चिन्तन उसके मन में सदैव होताहै। इसलिए हमारा परम कर्तव्य है कि हम परमपिता परमेश्वर के परम गोपनीय प्रभाव को भलीभांति समझने केलिए नाशवान, क्षणभंगुर संसार की आसिक्त का सर्वथा त्याग करें और परमात्मा के शरण होकर भजन औरसत्संग करें। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि सत्संग ध्यान से सुन लिया तो मानव जीवन के उद्देश्य के बारे पताचल जाएगा। मानव शरीर पिछले जन्म के पुण्य कर्मों व महात्माओं की दया से मिलता है। लोग परिवार, जमीन–जायदाद बनाते हैं। अंत में व्यक्ति खाली हाथ जाता है। पलक झपकते ही ऊपर धर्म राज की कचहरी मेंअच्छे व बुरे कर्मों का हिसाब–किताब हो जाएगा। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, इन्हें अच्छे संस्कार की जरूरतहै। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार शर्मा, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, पूनम प्रभाकर, नीरज कपूर,संजीव सोंधी, बलजिंदर सिंह,रविन्द्र बांसल, प्रिंस कुंडल, अनिल चड्डा,रोहित भाटिया, राकेश प्रभाकर, बलवंत बाला, मुनीशशर्मा, सुरेंद्र शर्मा,रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार, मोहित बहल, अशोक शर्मा, गोपाल मालपानी, अिश्वनीशर्मा,संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, अमरेंद्र सिंह,संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी,बावा जोशी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, गुप्ता,मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, प्रदीप, अभिलक्षय चुघ, पंकज, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह,अभिलक्षय चुघ,लक्की, वावा खन्ना, सुनीलजग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे काभी आयोजन किया गया.
Post Views: 287