HomeStatesPunjabनहीं लगाने पड़ेंगे डीसी दफ्तर और तहसील के चक्कर,पंजाब में अब घर...

नहीं लगाने पड़ेंगे डीसी दफ्तर और तहसील के चक्कर,पंजाब में अब घर बैठे होगी रजिस्ट्री,

पंजाब:-पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। अब उन्हें रजिस्ट्री कराने की खातिर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि तहसीलदार गांवों में आकर खुद रजिस्ट्री करेंगे। यह एलान बुधवार को सीएम भगवंत मान ने किया। 
पंजाब में लोग अब घर बैठे ही रजिस्ट्री करवा सकेंगे। प्रत्येक जिले के डीसी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिले के अंतर्गत आने वाले गांवों को पांच से 10 गांवों के समूह में बांटा जाएगा। फिर तहसीलदार गांवों में जाकर रजिस्ट्री करेंगे। इससे पंजाब के लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए डीसी ऑफिस या तहसील के चक्कर नहीं लगाने होंगे। 

यह आदेश मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब भवन में प्रदेश के सभी जिलों के डीसी के साथ हुई बैठक में दिया। इसमें सीएम ने जिलास्तरीय विकास कार्यों की रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री ने राज्य में घर-घर सेवाएं योजना को लागू करने पर जिलों की कारगुजारी पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 43 नागरिक सेवाओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने में सरकार सफल रही है।

 

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here