नई दिल्ली: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अपने पहले सूर्य मिशन (Solar Mission) आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग के लिए तैयार है. स्पेस एजेंसी ने बताया कि PSLV-C57 रॉकेट के जरिए आदित्य एल1 (Aditya-L1) की लॉन्चिंग के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में काउंटडाउन शुरू हो गया है. सूर्य के बारे में जानकारी एकत्र करने के मकसद से भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इस मिशन को लॉन्च कर रही है.
यह मिशन 2 सितंबर यानी आज सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च होने वाला है. आदित्य-एल1 5 वर्षों के दौरान पृथ्वी के सबसे निकटतम तारे के बारे में अध्ययन करने के लिए 1.5 मिलियन किलोमीटर की यात्रा करेगा. बता दें कि यह मिशन इसरो और कई प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच एक सहयोग का नतीजा है. लॉन्चिंग के लिए रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. पहले सूर्य मिशन की लॉन्चिंग के लिए इसरो ने रिहर्सल भी पूरी कर ली है.