HomeTop Storiesआज रात बांग्‍लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा भीषण चक्रवाती...

आज रात बांग्‍लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा भीषण चक्रवाती तूफान रिमाल

नव केसरी टाइम्स ब्यूरो (प्रसार भारती):- मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के मध्‍य-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र आज भीषण चक्रवाती तूफान रिमाल में बदल जाएगा। यह आज रात बांग्‍लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। इस दौरान अगले चार दिन तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्‍यों में कई जगह तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। तूफान के मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट को आज दोपहर 12 बजे से अगले 21 घंटों के लिए बंद कर दिया जाएगा। किसी भी हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियों को एलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिनों तक देश के उत्‍तर-पश्चिमी हिस्‍सों के मैदानी इलाकों और मध्‍य प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी और उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।

IMG 2804

IMG 2806

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here