राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है’. राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीयजनता पार्टी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुर्णेश मोदी ने अदालत में मानहानि की याचिका दायर कीथी.
वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी. कांग्रेस नेता के वकील की रिट पानवाला ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की थी और फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बताया कि गांधी सुबह 9 बजे सूरत की अदालत में पेश होंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस, भाजपा की तानाशाही के आगे नहीं झुकेगी.’ उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए उपस्थित रहने की अपील की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की जनवरी में संपन्न ‘भारत जोड़ोयात्रा’ के बाद उनका यह पहला गुजरात दौरा है.