नव केसरी ब्यूरो :-आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक शानदार प्रदर्शन दिखाया। मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी टीम को साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी ने कठिनाई में डाल दिया। अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन पर सिमट गई, जिसमें कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यानसन और तबरेज शाम्सी ने शानदार गेंदबाजी करके अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को पराजित कर दिया। साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में अफगानिस्तान के सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल की और इस जीत से पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचा। इस विजय के साथ साउथ अफ्रीका ने विश्व कप में अपनी अगली कदम तय कर ली है।