अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने जोर देकर कहा कि ‘भलेही यूक्रेन के मामले पर हमारा रोजाना एक ही नजरिया नहीं हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसलक्ष्य को साझा करते हैं कि यह युद्ध खत्म हो और यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर में सिद्धांतों के आधार पर समाप्त हो.’ उन्होंने ये भी कहा कि भारत के साथ मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए वो भारत सरकार के अधिकारियोंऔर सिविल सोसायटी से मिलेंगे. गौरतलब है कि भारत ने 1 दिसंबर को G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 1 मार्च को जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए नईदिल्ली के दौरे पर पहुंचेंगे.
अमेरिका ने रूस के साथ भारत के विशेष संबंधों के महत्व को कबूल करते हुए कहा है कि भारत अपने रूस केसंबंधों को खत्म नहीं करने वाला है. अमेरिका ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत अपने इन संबंधों का उपयोगयूक्रेन की जंग को खत्म करने की दिशा में करेगा. अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायकविदेश मंत्री डोनाल्ड लू (Donald Lu) ने रूस–यूक्रेन विवाद पर भारत के रुख पर अमेरिकी का ये नजरियासामने रखा है. अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि वे जल्द ही उन संबंधों को समाप्त करने जारहे हैं, लेकिन हम उनसे बात कर रहे हैं कि वे इस संघर्ष में क्या भूमिका निभा सकते हैं.’