13 फरवरी दिन सोमवार शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा और शनि कृपा मूर्ति ईशु जी महाराज के सानिध्य में फ्रीमेडिकल कैंप जो कि गांव ढेरिया जिला जालंधर में लगाया गया इस मेडिकल कैंप में शुगर बीपी के मरीजों केलिए फ्री चेकअप किया गया और उनको दवाइयां बांटी के इस मौके पर विभिन्न गांव के लोगों ने इस टाइम कालाभ उठाया इस मौके पर विशेष मुख्य अतिथि के रूप में ड्राइवर यूनियन नगर निगम जालंधर के प्रधान शम्मीलूथर, मनीष बाबा जी और ड्राइवर यूनियन के सभी मेंबर वीर सवेरा पत्रिका के मुख्य संपादक श्री संजीव गुप्ताजी विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने मेडिकल कैंप में आए हुए डॉक्टरों का और आशा वर्कर्स का विशेष सम्मानकिया इस मौके पर ट्रस्ट सभी मेंबर्स विशेष रूप में सभी के सेवा में पहुंचे और उन्होंने यह वादा किया इस समयरहते रहते हम ऐसे मेडिकल कैंप लगाते रहेंगे और जो भी गुरु महाराज जी का आदेश होगा उसने उनके आदेशअनुसार हम सेवा करते रहेंगे ईशु जी महाराज ने कहा यह सारी सेवा शनि भक्तों द्वारा की जा रही है और हमआगे भी ऐसे ही सेवा करते रहेंगे
इस मौके पर विशेष रूप पहुंचे
मौके पर ट्रस्ट के सेक्रेटरी पारस ग्रेवाल, कैसियर अनुज शर्मा, फाइनेंस सेक्रेट्री मोहित मरवाहा, कनव चावलाअजय कुमार, सुजल चुग, और अन्य मेंबरों ने पहुंचकर अपना पूर्ण योगदान दिया
Post Views: 693