HomeUncategorizedशनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा और शनि कृपा मूर्ति ईशु जी महाराज...

शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा और शनि कृपा मूर्ति ईशु जी महाराज के सानिध्य में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया ।

92079C81 999C 4E9A B165 EE2A0AE3C5E1 D715B865 B20C 4F93 8D5C E3DE114BC0E513 फरवरी दिन सोमवार शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा और शनि कृपा मूर्ति ईशु जी महाराज के सानिध्य में फ्रीमेडिकल कैंप जो कि गांव ढेरिया जिला जालंधर में लगाया गया इस मेडिकल कैंप में शुगर बीपी के मरीजों केलिए फ्री चेकअप किया गया और उनको दवाइयां बांटी के इस मौके पर विभिन्न गांव के लोगों ने इस टाइम कालाभ उठाया इस मौके पर विशेष मुख्य अतिथि के रूप में ड्राइवर यूनियन नगर निगम जालंधर के प्रधान शम्मीलूथर, मनीष बाबा जी और ड्राइवर यूनियन के सभी मेंबर वीर सवेरा पत्रिका के मुख्य संपादक श्री संजीव गुप्ताजी विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने मेडिकल कैंप में आए हुए डॉक्टरों का और आशा वर्कर्स का विशेष सम्मानकिया इस मौके पर ट्रस्ट सभी मेंबर्स  विशेष रूप में सभी के सेवा में पहुंचे और उन्होंने यह वादा किया इस समयरहते रहते हम ऐसे मेडिकल कैंप लगाते रहेंगे और जो भी गुरु महाराज जी का आदेश होगा उसने उनके आदेशअनुसार हम सेवा करते रहेंगे ईशु जी महाराज ने कहा यह सारी सेवा शनि भक्तों द्वारा की जा रही है और हमआगे भी ऐसे ही सेवा करते रहेंगे

इस मौके पर विशेष रूप पहुंचे

मौके पर ट्रस्ट के सेक्रेटरी पारस ग्रेवाल, कैसियर अनुज शर्मा, फाइनेंस सेक्रेट्री मोहित मरवाहा, कनव चावलाअजय कुमार, सुजल चुग, और अन्य मेंबरों ने पहुंचकर अपना पूर्ण योगदान दिया

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here