साइक्लोन की मार झेल रहे न्यूजीलैंड में अब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. न्यूजीलैंड में लोअर हटसे 78 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र(European-Mediterranean Seismological Centre) ने बताया कि बुधवार शाम स्थानीय समयानुसार7 बजकर 38 मिनट पर न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. न्यूजीलैंड के सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट ने कहा किभूकंप के झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में चक्रवात गेब्रियल की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. साइक्लोन नेजहां कई द्वीपों पर काफी नुकसान पहुंचाया है, वहीं देश में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. इस तरह का संकटन्यूजीलैंड ने इससे पहले कभी नहीं देखा था. क्रिस हिपकिंस की गवर्नमेंट ने पहले ही आपातकाल का एलान करदिया है. न्यूजीलैंड के इतिहास में यह केवल तीसरी बार हुआ है, जब किसी राज्य में आपातकाल की घोषणाकरनी पड़ी हो. चक्रवात के कारण 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 3 मौतें हुई हैं. आपको बता दें किन्यूजीलैंड की कुल आबादी 30 से 40 लाख के बीच है. यानी वहां की एक तिहाई आबादी बाढ़ की विभीषिकाझेल रही है.
