अजनाला पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह, उसके पांच साथियों और 25 अज्ञातलोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि अमृतपाल सिंह ने एक अमृतधारी युवक को पीटा हैवहीं अपने समर्थकों को भी युवक को पीटने के लिए उकसाया।
वरिंदर सिंह निवासी तहसील चमकौर साहिब के जानकारी के अनुसार नगर पुलिस को दिए बयान में कहा किअमृतपाल के खिलाफ उन्होंने फेसबुक पर कुछ पोस्ट डाली थी। जिसके बाद से ही अमृतपाल का उनके साथविवाद चल रहा था। बीते दिनों वह टकसाल के सिखों के साथ अमृतसर आए हुए थे। अमृतपाल उनसे बातचीतकरना चाहता था। जिसके बाद उन्होंने अमृतसर या अजनाला में आकर बातचीत करने की बात कही थी।वरिंदर के बयान के अनुसार रात खाना खाकर वह अभी बाहर निकले ही थे कि तभी एक कार उनके पास आकररुकी। कार में से कुछ युवक उतरे और उसे किडनैप कर जंडियाला गुरु के पास किसी मोटर पर ले आए।अमृतपाल वहीं अपने समर्थकों के साथ था। पहले उसने थप्पड़ मारे और फिर बाकियों को मारने के लिए कहा।करीब दो घंटे तक अलग अलग लोग उससे मारपीट करते रहे।
