आज WTI क्रूड 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. उधर, ब्रेंट क्रूड 86.39 डॉलर पर आ गया है. देश मेंतेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल–डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. कई राज्यों मेंपेट्रोल–डीजल की कीमतें बदली हुई नजर आ रही हैं.
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 95.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल कीकीमत 85.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जम्मू–कश्मीर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 पैसे से अधिकका इजाफा दिख रहा है. आज यहां पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 86.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी ईंधन की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. पंजाब में पेट्रोल 24 पैसेऔर डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ है.
