नई दिल्ली: पाकिस्तान में बिगड़े आर्थिक हालात के बीच वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयानदिया था. आसिफ ने कहा था कि उनका देश दिवालिया हो चुका है. उनका यह बयान उस समय आया है जबपाकिस्तान को IMF से मिलने वाले $ 7 बिलियन के राहत पैकेज की उम्मीद अब ना के बराबर है. आसिफ नेसियालकोट में एक रैली के दौरान कहा था कि पाकिस्तान पहले ही डिफॉल्ट हो चुका है. अब इस आर्थिकसंकट के लिए राजनेताओं और नौकरशाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. इस बीच यूट्यूबर सना अमजद द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यूट्यूबर से बात करते हुए एकनागरिक कह रहा है कि देश को ठीक करने के लिए अल्लाह हमें मोदी दे दो. देश में लगातार बढ़ती महंगाई से वोशख्स काफी परेशान है और वो कह रहा है कि अगर नरेंद्र मोदी का शासन होता तो उसे इतनी महंगाई नहींझेलनी पड़ती.