नव केसरी ब्यूरो :- माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट मऊ द्वारा दी गई दो साल की सजा को रद्द कर दिया है। न्यायमूर्ति समीर जैन की सिंगल बेंच ने यह आदेश दिया है। अब्बास अंसारी ने सजा रद्द किए जाने की मांग के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 30 जुलाई को महाअधिवक्ता और याची पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया। फैसले के बाद अब उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल हो जाएगी और मऊ सदर सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता नहीं रहेगी।