श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर चौक किशनपुरा जालंधर मे संक्रान्ति के शुभ अवसर पर पंडित रामनिवासमिश्रा पंडित वकील पांडे ने वैदिक मंत्रों से हवन यज्ञ करवाया इस मौके पर मुख्य जजमान श्री राकेश भास्करस्पत्नी रीटा भास्कर केबल कृष्ण शर्मा जी दविंदर शर्मा जी तरसेम गुप्ता सुशील ओर आई हुई संगत ने आहुतियांडाली और विश्व कल्याण की कामना की |
