मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलिज के मैदान में गन्ने का दाम, गन्ने का भुगतान, बिजली की समस्या, छुट्टा पशु, भूमिअधिग्रहण जैसी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था. इस धरने पर शुक्रवार को बीकेयू द्वारा एक महापंचायत का आयोजन भी किया गया. इस महापंचायत में आसपास के जनपद से जहां बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ प्रमुख लीडर भी इस महापंचायत में पहुंचे.
20 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के आसपास एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी किसान तैयार रहें. इस महापंचायत के दौरान खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए उनकी सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया. जिसके बाद राकेश टिकैत के द्वारा मंच से ऐलान करते हुए पिछले 13 दिनों से चल रहे इस धरने को समाप्त करा दिया गया.