दिल्ली नगर निगम (DMC) के सदन में बुधवार देर रात जबरदस्त हंगामा हुआ. मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर बीजपी और AAP पार्षदों के बीच हाथापाई हुई. दोनों पक्षों के पार्षद एक दूसरे केसाथ धक्का–मुक्की और हाथापाई करते नजर आए. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही चार बार स्थगितकरनी पड़ी. सदन में पार्षदों ने एक दूसरे पर पानी भी फेंका. कार्यवाही के दौरान के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें पार्षद एक दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकते दिख रहे हैं. एमसीडी को चौथे प्रयास में अपना नया मेयर तोमिल गया, लेकिन स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव फिर अटक गया. बीजेपी का आरोप है कि स्टैंडिंगकमिटी मेम्बर्स के चुनाव में धांधली हुई है.